प्र●1●पथरी के लक्षण और पथरी का घरेलू इलाज.।
08,july,2018
◆आजकल एक आम समस्या बन गयी है अगर किसी को पथरी हो जाये तो उसको बहुत तकलीफ झेलनी पढ़ती है इसीलिए आजकल व्यस्त जीवनशैली व खान-पान में लापरवाही बरतने से ज्यादातर लोग बीमार पड़ रहे हैं लेकिन क्या आप जानते हैं आपकी यह आदतें आपकी सेहत के लिए कितनी खतरनाक साबित हो सकती है डॉक्टरों के मुताबिक बहुत देर तक टीवी, कंप्यूटर पर काम करने से और असंतुलित भोजन करने से पथरी होने की संभावना बढ़ जाती है इसके साथ ही मोटापा और कम मात्रा में पानी पीना भी इसकी बड़ी वजह है!
पथरी के घरेलू उपचार.
◆जानकार मानते हैं कि पथरी बनने के कारण कैल्शियम की जमावट, मूत्रशय नलिका में बाधा आदि हैं इसका संबंध हाइपर पैराथायरॉइडिजम से भी होता है यह अंत:स्त्रवी ग्रंथियों से जुडी एक विकृति है इसी की वजह से पेशाब में कैल्शियम की मात्रा बढ जाती है अगर यह कैल्शियम पेशाब के साथ बाहर निकल जाए तो बेहतर है वर्ना यह गुर्दे की कोशिकाओं में जमा होकर पथरी का रुप ले लेता है!
बथुआ खाएं पथरी भगाएं.
◆पेशाब में कैल्शियम की अधिकता हाइपरकैल्सियूरिया कहलाती है अधिक कैल्शियम वाला भोजन इसकी बड़ी वजह होता है कैल्शियम ऑग्जेलेट या फॉस्फेट के कण अत्यधिक मात्रा में हों तो वह पेशाब के जरिये पूरी तरह नहीं निकल पाते यह सब शरीर में एक जगह जमा होते रहते हैं और बाद में यही कण पथरी का रुप ले लेते हैं ऐसा नहीं है कि सिर्फ बड़े ही पथरी का शिकार होते हैं, यह समस्या बच्चों में भी होती है पथरी के 60 फीसदी मामलों का कारण अनुवांशिकी होती है अगर परिवार में किसी को सिस्टीन्यूरिया या प्रायमरी हाइपरोक्सैल्यूरिया हो तो पथरी होने की आशंका बढ जाती है ऐसे बच्चों को पेशाब में अमीनो अम्ल, सिस्टीन या ऑग्जेलेट की अधिकता के कारण पथरी हो सकती है!
◆पथरी होने पर टमाटर, पालक, आलू आदि नहीं खिलाना चाहिए क्योंकि इनसे ऑग्जेलेट की मात्रा बढ़ती है पथरी से बचने के लिए अत्यधिक मात्रा में पानी पीना जरूरी है, क्योंकि गुर्दे की लगातार फ्लशिंग जरूरी है शरीर में पानी की कमी होने से कोशिकाएं आंत से ऑग्जेलेट शोषित करने लगती हैं जो नुकसानदायक होता है महिलाएं अक्सर इस झिझक के कारण पानी अधिक नहीं पीतीं कि टॉयलेट जाना पड़ेगा, लेकिन इससे समस्या हो सकती है बत्रा हॉस्पिटल में वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट कि तरल पदार्थों जैसे नारियल का पानी, सामान्य पानी, फलों का जूस आदि का अधिक मात्रा में सेवन, नमक तथा तले भुने पदार्थों का कम सेवन, अत्यधिक शारीरिक सक्रियता आदि से पथरी की समस्या से बचा जा सकता है हर घंटे कम से कम 200 मिली पानी पीना चाहिए ताकि गुर्दे में नियमित पानी पहुंचता रहे और कोशिकाओं को भी पानी की कमी न होने पाए। शारीरिक सक्रियता की वजह से शरीर में पानी की खपत अधिक होती है और प्यास भी लगती है जो पानी हम पीते हैं वह विभिन्न प्रक्रियाओं से गुजरने के बाद पेशाब के रूप में बाहर निकलता है और यह व्यवस्था गुर्दे के लिए अत्यंत जरूरी है उन्होंने बताया कि जिन लोगों को एक बार पथरी हो चुकी हो उन्हें दोबारा यह समस्या हो सकती है ऐसे लोगों को रेड मीट, पालक, टमाटर, आलू, चाय, कॉफी, चावल, नमक आदि के सेवन में सावधानी बरतनी चाहिए जिन लोगों को कैल्शियम स्टोन हो उन्हें दूध और इसके उत्पादों से बचना चाहिए क्योंकि इनमें कैल्शियम अधिक होता है!
लक्ष्ण क्या हे पथरी का.
◆अगर आप जानना चाहते हैं के पथरी के लक्षण क्या होते हैं और इसका इलाज कैसे संभव है. पथरी का घरेलू इलाज, पथरी की समस्या होने पर रोगी को कई सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और जो बहुत दर्दनीय होती है. और रोगी को मूत्र-त्याग के समय दर्द का अनुभव होता हैं. साथ ही, मूत्र धीरे-धीरे और रुक-रुक कर बाहर निकलता हैं!
किडनी की पथरी का उपचार.
◆पेट के निचले हिस्से में आपको पथरी के लक्षण देखने को मिलते हैं मतलब टुंडी से नीचे और गुप्तांग के ठीक ऊपर के हिस्से में इसका दर्द होता है और ये दर्द कभी बहुत तेज़ होता है तो कभी धीरे धीरे और ये दर्द कभी कुछ देर के लिए होता है और कभी कभी बहुत लम्बे समय तक लगातार बन रहता है पेशाब के साथ एल्ब्यूमिन, पिप या कभी-कभी खून भी आता हैं. कई बार वृक्क में सूजन या फोड़ा बन जाता हैं. जब पथरी गुर्दे से मूत्र मार्ग में आती हैं तो पीड़ित व्यक्ति को बेचैन कर देने वाला दर्द होता हैं. कभी-कभी रोगी को उलटी भी होती हैं. बीच बीच में इस दर्द में थोड़ी रहत भी रोगी को मिलती रहती है!
पेशाब की नली में पथरी का घरेलू इलाज.
◆पथरी के लक्षण का एक और रूप देखने को मिलता है जिसमे रोगी को उल्टी होनेकी शिकायत या जी मचलाने लगता है. सामान्य तोर पर पथरी के लक्षण शुरुआती तोर पर ही पहचान लिए जाते हैं इसमें शामिल हैं बार बार पेशाब आना, पेशाब करते वक़्त दर्द का होने, या रुक रुक कर पेशाब आना, एकदम से बहुत तेज़ी से पेशाब आना और पेशाब करने पर बूँद बूँद, या थोड़ा थोड़ा पेशाब निकलना कुछ लोगों को अंडकोषों में दर्द होने की शिकायत होती है और पेशाब का रंग असामान्य हो जाता है ये पथरी के प्रमुख लक्षण होते हैं. वैसे तो सामान्यत पथरी किसी को भी हो सकती है लेकिन अधिकतर इसका एक मुख्य कारण ये देखा गया है की जब किसी खान पान की वजह से मूत्र गाढ़ा हो जाता है तो पथरी बनना चालू हो जाती है!
पथरी का इलाज.
◆मक्के के भुट्टे में जो बाल होते है उनको और जौ दोनों को अलग-अलग जला के राख कर ले और अलग-अलग शीशी में भरकर रख ले. अब आप रोजाना सुबह 2-3 चम्मच मक्के के भुट्टे की राख एक कप यानी 50-60 ग्राम गर्म पानी में डालकर पिए और रात को सोने से पहले आखिर में 2-3 चम्मच जौ की राख को भी एक कप गर्म पानी में डालकर पिए. ऐसा 7-8 दिन तक करे उसके बाद अगले दो दिन तक सिर्फ उबले हुए आलू खाये. फिर बाद में एक महीने तक खूब पानी पिए और कुल्थी का सेवन करे. सिर्फ 8-10 में यह नुस्खा पथरी को पेशाब के रास्ते से बाहर कर देता है
एक निम्बू का रस, 5 टुकड़े तरबूज के, 5 बर्फ के टुकड़े, 1 संतरा (छिला हुआ), 1 सेब (apple). अब इन सब को मिक्सर में डालकर पीस ले, juice बना ले और रोजाना सेवन करे दिन में जितने बार इसका सेवन करेंगे उतना लाभ होगा!
◆पत्थरचट्टा के पत्तों को मिक्सर एक गिलास पानी के साथ डाले फिर 25 ग्राम शुद्ध जवाखार भी डाल दें. अब 5 मिनट तक इसे मिक्सर में पिसे, फिर सात गिलास पानी इसमें डाले. अब सीधे ही किसी कांच के बर्तन में इसे डालकर रख देइ और रोजाना एक दिन में 3-4 घंटे की गैप में दिन में 4 गिलास यह जूस पीना है. जैसे ही आप जूस पिए तो उसके आधे घंटे बाद पानी पिए इसके पहले कुछ न खाये और इस दौरान ज्यादा से ज्यादा पानी पिए. बनाया गया जूस 2 दिन चलेगा फिर आप इसे बना ले. इसके प्रयोग से सप्ताह भर में पथरी पेशाब के जरिये निकल जाएगी 100% इलाज होगा. NOTE: पत्थरचट्टा जिसे पाषाणभेद भी कहते है यह एक पौधा होता है नर्सरी में मिल जायेगा. जवाखार पंसारी की दुकान पर मिल जायेगा, यह शुद्ध ही लें.
अभी फ़िलहाल में हुई एक शोध के मुताबिक प्याज भी सभी तरह की पथरी के उपचार के लिए बहुत फायदेमंद होता है. अगर आप रोजाना सुबह उठने के बाद खाली पेट 70 ग्राम प्याज का juice पियेंगे तो यह आपकी जमी हुई पथरी को मिटा देगा. इसके साथ ही प्याज की सब्जी व कोरे प्याज को भोजन के साथ भी खाये.
किडनी स्टोन का इलाज में करेले का आप juice के रूप में सेवन करे, रोजाना एक ग्लास ओर एक कप करेले का juice पिए. इसका का सेवन आप सब्जी के रूप में भी कर सकते हैं. यह पथरी तोड़ता है इसे बनने से रोकता है!
◆चार चम्मच ताज़ा Lemon juice लें, और फिर इतनी ही मात्रा में Olive Oil लें. इसके बाद इन दोनों में थोड़ा पानी मिलाये और अच्छे से Mix कर इसका सेवन करले. इस नुस्खे का उपयोग लगातार तीन दिन तक नियमति रूप से दिन में 2 से 3 बार करे. अगर यह नुस्खा 4-5 दिन में पथरी को बाहर निकालना शुरू न करे तो फिर दूसरे नुस्खे का उपयोग करे!
◆आयुर्वेदिक उपचार : पथरचट्टा एक पौधा होता है उसका एक पत्ता ले और उसे 5 मिश्री के दानो के साथ पीसकर 50 ग्राम पानी के साथ सेवन करे. यह 100% पथरी ख़त्म करता है.!
◆रोजाना पत्थरचट्टा के पत्तों का काढ़ा बनाकर पिए, सिर्फ 15 दिन में आराम मिल जायेगा.!
◆पथरी के लिए बाबा रामदेव बताते है की रोगी को रोजाना 20-25 मिनट तक कपालभाति करना चाहिए, इससे पथरी टूटकर निकल जाती है.!
◆एक दिन में तीन से चार बार तक 1-1 गिलास मूली का रस पिने से पथरी जल्द ही 21 दिनों के भीतर निकल जाती है.!
◆तीन गिलास पानी में 22 ग्राम कुल्थी डाले और खूब उबाले जब पानी एक कप जितना रह जाए तो इसे रोगी को पीला दें, ऐसा 21 दिनों तक रोजाना दिन में दो बार सेवन करने से पथरी पेशाब के जरिये बाहर निकल जाती है, यह बेहतरीन पथरी का घरेलु उपाय है!
◆पतंजलि का दिव्य अश्माहरी रस लेने से भी पथरी पिघल कर निकल जाती है, आप पतंजलि के स्टोर से इसे खरीद सकते है!
【 नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें और जानकारी के लिए फॉलो बटन को क्लिक करें प्लिस】!!
Very Nice पथरी में चावल खाना चाहिए या नहीं Thank.
ReplyDelete