जान आप को मंजिल तक पहुंचाने में मदद करता है आप को अपनी मंजिल का पता होगा चीन भारत में एक शिष्य अपने शिक्षाओं को गिरदाजी की कला सिखा रहे थे उन्होंने लक्ष्य के रूप में एक लड़की की चिड़िया रखें और अपने शिक्षकों से उस चिड़िया की आंख पर निशाना लगाने को कहा उन्होंने पहले शिक्षा से पूछा कि तुम्हें क्या दिख रहा है शिक्षा ने काम में पेड़ धनिया पत्ता का चिड़िया और उसकी आंख देख रहा हूं किसी ने उस शिक्षा को इंतजार करने का कहा जब उन्होंने दूसरे शिक्षा से वही सवाल किया और दूसरे शिक्षा ने जवाब दिया मुझे सिर्फ चिड़िया की आंख दिखाई दे रही है जब से शिव ने कहा बहुत अच्छा अब तीर चलाओ तीर सीधा जाकर चिड़िया की आंख में लगा इस कहानी से क्या शिक्षा मिलती है अगर हम अपने मकसद पर ध्यान ना लगाएं तो अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते अपने मकसद पर ध्यान लगाना एक मुश्किल कार्य है मगर यह एक बूंद है जिसे सीखा जा सकता है जीवन के रास्ते पर चलते हुए अपनी आंखें अपने लक्ष्य पर जमाए रखिए काम पर ध्यान दें गुठली पर नहीं अपनी नजर लक्ष्य पर रखें 4 जुलाई 1952 को फ्लोरेंस चैडविक कैटरीना चैनल को तेल का पार करने वाली पहली महिला बनने वाली थी वह इंग्लैंश चैनल को पहले ही पार कर चुकी थी सारी दुनिया देख रही थी चैडविक ने घने कोहरे हड्डियों तक कब कब आने वाली ठंड और कई बार शार्क मछलियों का मुकाबला किया वह किनारे पर पहुंचने का प्रयास कर रही थी लेकिन जबकि उसने अपने चश्मे से देखा उसे गाना कोरा ही दिखाई दिया किनारा ना दिखाई देते ही वजह से उसने हार मान ली चैडविक को सदमा तब लगा जब उसे पता चला कि वह किनारे से सिर्फ आधा मॉल दूर रह गई थी उसने हार मान ली थी इसलिए नहीं की बाधाओं मैं उसकी हिम्मत तोड़ दी बल्कि इसलिए कि उसे अपना लक्ष्य कहीं नजर नहीं आ रहा था उसने कहा था मैं बहाने नहीं बना रही हूं अगर मैंने किनारा देखा होता तो मैं जरूर कामयाब हो जाती दो महीने बाद वह फिर वापस गई और उसने कैंटीन चैनल को पार कर लिया इस बार खराब मौसम के बावजूद भी उसने अपने लक्ष्य पर निगाह रखी हो ना केवल सफल रही बल्कि उसने पुरुषों के रिकॉर्ड को भी 2 घंटे के समय से तोड़ा.।
( नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें और जानकारी के लिए फॉलो बटन को क्लिक करें.।)
Comments
Post a Comment