कुछ ऐसी ख्वाहिश है जिन पर यह लेबर लगाया जा सकता है कि वह सिर पर तकरार की करते हैं और यह उनके रिश्ते और व्यवहार में दिखाई देता है तक्रार और बस से बचा जा सकता है और थोड़ी सावधानी बरत कर बहुत सी है जिससे आदमी पर रह सकता है किसी बहस को जितने का सबसे अच्छा तरीका है कि उसने पढ़ाई ना जाए अर्थात बस में ना पढ़ना ही जितने का सबसे अच्छा तरीका है बस एक एसी चीज है जिसे जीता नहीं जा सकता क्योंकि अगर आप जीते हैं तो भी हारेंगे और मगर हारते हैं तो भी हारेंगे इसी की तो जीत में भी हार और हार में भी हार है अगर आप एक बार में जितने हैं मगर एक अच्छी नौकरी ग्राहक दोस्त हो या जीवनसाथी को दी थी वह कैसे जीते बिल्कुल खुली बहसबाजी झूठे अहंकार से पैदा होती है बस करना हारती हुई लड़ाई में लड़ने के समान है अगर कोई जीता है भी है तो जो हासिल होता है उसे उसके महत्व से कहीं ज्यादा उसकी कीमत चुकानी पड़ती है जज्बाती लड़ाईयां आपके जीत जाने के बाद भी दिलों में दर्द तोड़ जाती है बस में दोनों व्यक्ति अपनी अपनी बात मनवाने पर तुले रहते हैं बहसबाजी झंकार को लड़ाई से ज्यादा कुछ भी नहीं जिसने एक दूसरे पर चिल्लाने की होड़ सी होती है जो यह समझता है कि वह सब कुछ जानता है वह तो बेवकूफ है लेकिन उससे बड़ा बेवकूफ है जो उसे बस करता है जितने वाली बात पैदा करने के लिए हासिल करने की कोशिश करनी चाहिए ना की परिपूर्णता हासिल करने की पूर्णता प्राप्त करने की कोशिश करना पागलपन से है कोशिश करना तकरीर क्योंकि कुछ भी ऐसा नहीं है जिसे सुधार और बेहतर ना बनाया जा सके हमने बस जरा सी जीतने वाली बात होनी चाहिए दौड़ में जितने वाला घोड़ा 5 या 10 गुना बड़ा ही नाम पता है क्या आप सोचते हैं जिस तरह हमारे शरीर को रोजान अच्छे खाने की जरूरत होती है उसी तरह हमारे दिमाग को भी रोजाना अच्छे विचारों की जरूरत होती है इस वाक्य में मुख्य रूप से अच्छा खाना और अच्छे विचार अगर हम सड़ा गला खाना खाएं और अपने दिमाग को घटिया विचारों से भर दे तो शारीरिक और दिमागी दोनों तौर पर हम बीमार हो जाएंगे अपने सही रास्ते पर चलने रहने के लिए जरूरी है कि हम अपने दिमाग को सही और अच्छी सोच की खुराक दें उदाहरण के तौर पर कुछ ग्राहक सेवा प्रोग्राम में भागीदारी को मेहरबानी और सुप्रिया जैसे लफ्जों का इस्तेमाल करके साथी खरीददारों के सामने मुस्कुराने और हाथ मिलाने की बात सिखाते जाते हैं चाहे कुछ भी हो कुछ लोग हर बात में नुकसान निकालते ही है इस बात से उन्हें कोई मतलब नहीं कि आप किस तरह है वह हमेशा दूसरी तरफ ही रहेंगे नुकसान निकालने को ही उन्होंने अपना कैरियर बना लिया यह तो वैसे ही बात है कि छोटा बच्चा कहता है कि जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो मैं यह करूंगा वह करूंगा जिंदगी कोई डांस रिहर्सल तो नहीं है मैं इस बात को परवाह नहीं करता कि आप इस फिलॉसफी जिंदगी कहते हैं अदाओं पर बहुत कुछ लगा होता है और दांव पर लगी होती है आने वाली पीढ़ियां यह हो सकता है मुझे करना चाहिए था मैं कर सकता था काश मैं कल लेता काश मैं थोड़ी और कोशिश की होती ऐसे शब्दों का कोई उदाहरण नहीं जो आप करते हैं उसका सर मुझ पर पड़ता है और जो मैं कहता हूं उसका असर आप पर पड़ता है हम लोग एक दूसरे से जुड़े हुए हैं हमें एहसास करना चाहिए कि हम सब इस धरती की भागीदार है और हमें जिम्मेदारी के साथ व्यवहार करना चाहिए.।
( नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें और जानकारी के लिए फॉलो बटन को क्लिक करें.।)
Comments
Post a Comment