(शराब के विषय में मेरी राय)
(1) शराब पहले तो दोस्त और बाद में दगा बाज और अन्त में नम्बर एक का दुशमन है।
(2) जिसकी शराब से दोस्ती है, उसे दुशमन की जरूरत नही होती है। पहले इंसान शराब को पीता है. बाद में शराब इनसान को पी जाती है।
(3) कहते हैं कि जितने आदमी समुद में नही डूबे हैं उतने आदमी शराब में डूब कर मर गये हैं।
(4) शराब घर का आनन्द, खुशी और धन का नाश कर देती है।
(5) शराब इंसान को अन्दर ही अन्दर खाकर खोखला कर देती है।
(6) कया शराब खराब है? यह आप उन औरतो से पूछिये जिनके मरद रात में बकवास करते हुए घर लौटते हैं।
(7) शराब शरीर का दुशमन,मौत का दलाल,कल्प बुद्धि का मददगार, भविष्य के लिए बेरोजगारी, औरत के लिए क्षाप,औलाद के लिए शर्म ,पुलिस के लिए परेशानी और पड़ौसियों के लिए काला कलंक है।.
अ. दोस्तो आप हमेशा शराब से दूर रहिये .?
Comments
Post a Comment