अपारदशी वस्तुएँ जिस रंग के प्रकाश को परावतित करती है, वे उस रंग की दिखाई देती हैं अथति यदि वे हरे रंग को परावतित करने शेष का अवशोषण करती है. वे हरी दिखाई देते है। यदि वे सम्पूण प्रकाश का अवशोषण कर लेती हैं तथा किसी भी रंग को परावतित नहीं करती.तो वे काली दिखाई देती है और वे यदि सम्पूर्ण प्रकाश को परावतित कर देती है ं तो खेत (सफेद) दिखाई देती हैं।
पारदशी वस्तुएँ जिस रंग के प्रकाश को पारगमित करती हैं,वे उसी रंग के प्रकाश को पारगमित करती हैं.वे उसी रंग की दिखाई देती हैं अर्थत यदि वे लाल रंग को पारगमित करती है,तो लाल रंग की दिखाई देती हैं। यदि वे सम्पूणं प्रकाश का अवशोषण कर लेती हैं तथा किसी रंग को पारगमित नहीं करतीं तो काली दिखाई देती हैं। यदि वे सम्पूण प्रकाश को पारगमित कर देती हैं तो रंगहीन दिखाई देते हैं।
Comments
Post a Comment