फिल्म Simmba बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है.।

प्र●1●फिल्म Simmba बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है.।

28,December,2018

◆आप को बता दे कि रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म को करण जौहर और अपूर्वा मेहता ने प्रोड्यूस किया है. सिम्बा 2015 में रिलीज हुई JNR एनटीआर की तेलुगू मूवी टेम्पर का हिंदी रीमेक है. Cop ड्रामा मूवी में दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा. इसमें रोमांस, एक्शन, थ्रिलर, ड्रामा समेत सभी चालू मसाले हैं.।

◆पर जब सिम्बा में पहली बार रणवीर सिंह और सारा अली खान की जोड़ी बनी है. केदारनाथ के बाद ये सारा अली खान की दूसरी फिल्म है. फिल्म में रणवीर-सारा के अलावा सोनू सूद, आशुतोष राणा अहम रोल में हैं. अक्षय कुमार और अजय देवगन कैमियो रोल में हैं. मूवी का बजट 80 करोड़ बताया जा रहा है. इसे 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.।

◆क्या यह सिंबा में अक्षय कुमार कैमियो रोल में है. वे पुलिस इंस्पेक्टर वीर सूर्यवंशी के रोल में हैं. जबसे मूवी रिलीज हुई है, अक्षय कुमार का COP लुक चर्चा में है.।

◆पर जब रणवीर सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वे सिम्बा की मीडिया स्क्रीनिंग के दौरान सॉन्ग ''आंख मारे'' पर डांस कर रहे हैं,पर क्या फिल्ममेकर विक्रमादित्य मोटवानी ने ट्वीट कर रणवीर सिंह की अदाकारी की तारीफ की है. साथ ही मूवी के कई सीन्स को सराहा है.

◆क्या अब सिम्बा को कई जगह मॉर्निंग शोज नहीं मिले हैं. आमतौर पर मॉर्निंग के फर्स्ट शोज कमजोर जाते हैं, लेकिन कई थियेटर्स में ऑडियंस अच्छी खासी तादाद में फिल्म देखने पहुंची है,अक्षय कुमार ने सिम्बा की पूरी टीम को रिलीज से पहले बधाई दी है. बता दें, मूवी में अक्षय का कैमियो रोल है.।

◆पर जब यह मूवी UAE में गुरुवार को रिलीज हुई. UAE के फर्स्ट रिव्यू में सिम्बा को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. रणवीर सिंह की एक्टिंग को दमदार और सारा अली खान के काम को अच्छा बताया गया है. गल्फ न्यूज ने सिम्बा को 2.5 स्टार, खलीज टाइम्स ने 4 स्टार औप Masala.com ने 1.5 स्टार दिए हैं.।

【नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कमेंट शेयर करें और फॉलो बटन को क्लिक करें प्लीज.।】

Comments