आप को बता दे कि अन‍िल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला जैसे खूबसूरत स‍ितारों से सजी फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है.।

प्र●1●आप को बता दे कि अन‍िल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला जैसे खूबसूरत स‍ितारों से सजी फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है.।

27,December,2018

◆आप को बता दे कि अन‍िल कपूर, सोनम कपूर, राजकुमार राव, जूही चावला जैसे  स‍ितारों से सजी फिल्म का ट्रेलर सामने आ गया है. 2 मिनट 34 सेकेंड का ट्रेलर पहली नजर में शानदार है. लेकिन ये कहानी ज‍ितनी साधारण द‍िख रही है उतनी ही असाधारण भी है. बेशक ये फिल्म लवस्टोरी है, लेकिन इसमें छ‍िपे हैं कई राज.।

◆पर इस ट्रेलर की शुरुआत होती है राजकुमार राव की एंट्री के साथ. वो इस फिल्म में साह‍िल मिर्जा का रोल प्ले कर रहे हैं. इसी के साथ शुरू होता है नाटक एक लड़की को देखा, इसके सूत्रधार हैं राजकुमार. फिर बाद एंट्री होती है सोनम कपूर और अन‍िल कपूर की जोड़ी की. उनके परिवार की जो फिल्म में पहली बार प‍िता और बेटी के किरदार में हैं.।

◆पर जब अन‍िल कपूर हरफनमौला पंजाबी पिता के किरदार में हैं ज‍िन्हें अपनी बेटी स्वीटी की शादी करानी है. शादी के लिए वो कई पापड़ बेलते हैं. ट्रेलर देखकर ये भी साफ है कि पंजाबी परिवार की कुड़ी स्वीटी के ल‍िए पूरा खानदान लड़के को तलाशने के सर्च ऑपरेशन में जुटा है. लड़का किसी भी जात‍ि का हो उससे भी कोई गुरेज नहीं है, लेकिन बढ़‍िया हो.।

◆क्या यह कई लड़कों की एंट्री भी होती है, फ‍िर खुलता है राज कि जो स्वीटी से जुड़ी है. ट्रेलर र‍िलीज से पहले ये कयास लगाए थे कि ये कहानी 'लव जि‍हाद' से जुड़ी हो सकती है. ज‍िसमें लड़का मुस्ल‍िम और लड़की पंजाबी है. बताते चलें कि राजकुमार राव का किरदार मुस्लिम है. लेकिन 2 मिनट के ट्रेलर में गजब का सस्पेंस रखा गया है. स्वीटी की शादी क्यों नहीं हो रही है, फिल्म की कहानी कहां जाएगी? इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. इसके ल‍िए 1 फरवरी का इंतजार करना होगा, क्योंकि ये लवस्टोरी पर्दे पर इसी तारीख को र‍िलीज हो रही है.।

◆आप को बता दे कि यह फिल्म में फुल मस्ती और मसाला है. अन‍िल कपूर अपने ब‍िंदास पंजाबी अंदाज में नजर आ रहे हैं. वहीं सोनम एक ट्रेड‍िशनल लड़की के किरदार में नजर आ रही है. राजकुमार राव के किरदार में एक बार फिर नई कहानी छ‍िपी मिल रही है. क्योंकि ट्रेलर की शुरुआत वो एक नाटक से करते हैं, बाद में उस नाटक को किनारा देते भी नजा आते हैं. फिल्म में जूही चावला खूबसूरत नजर आ रही है. अन‍िल कपूर और जूही चावला की रोमांट‍िक नोक-झोंक फिल्म में कॉमेडी लाने में कामयाब है.।

◆पर जब यह फिल्म का निर्देशन शैली चोपड़ा ने किया है पर जबइसे विधु विनोद चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं.।

【नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कमेंट शेयर करें और फॉलो बटन को क्लिक करें प्लीज.।】

Comments