बदलते रिश्तों  के बारे मे जानकारी.।

प्र●1●बदलते रिश्तों  के बारे मे जानकारी.।

28,October,2018

◆जब भी टीवी शो 'सिलसिला को देखते है तो दूनिया मे सब को अचा लगता है और बदलते रिश्तों का' के बंद होने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जाते रहे हैं. बीच में इस तरह की खबरें आ रही थीं कि शो जल्द ही ऑफ एयर होने जा रहा है, हालांकि शो की कास्ट ने इन खबरों का खंडन किया था. अब स्पॉटबॉय की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो की कास्ट इसके बंद होने की ओर काम कर रही है और इसे जल्द ही बंद कर दिया जाएगा.।

◆क्या यह खबर के मुताबिक कलर्स पर जल्द ही शुरू होने जा रहे धारावाहिक तंत्र से इस शो को रिप्लेस कर दिया जाएगा. स्पॉटबॉय ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "ये, सिलसिला बदलते रिश्तों का बंद होने जा रहा है. शो की कास्ट और क्रू इसकी समाप्ति की ओर काम कर रहे हैं और नवंबर के अंत तक इस शो को बंद कर दिया जाएगा.।

◆पर जब रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि चैनल पर तंत्र धारावारिक के प्रोमो शुरू कर दिए गए हैं और यही शो सिलसिला को रिप्लेस करेगा. ऐसे में कुणाल, नंदिनी और मौली की उलझती सुलझती प्रेम कहानी जल्द ही इसके अंत की ओर बढ़ना शुरू हो जाएगी. मालूम हो कि शो में एक्ट्रेस दृष्टि धामी नंदिनी का किरदार निभाती हैं जो कि इस शो की लीड हैं.।

◆तब हालांकि गौर करने की बात यह भी है कि मेकर्स की तरफ से इस शो को बंद करने के बारे में अब तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में देखना होगा कि सिलसिला के मेकर्स कब तक इस शो को बंद किए जाने की घोषणा करते हैं.।

【नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कमेंट शेयर करें और फॉलो बटन को क्लिक करें प्लीज.।】

Comments