प्र●1●कोन होगे 2 कंटेस्टेंट्स इस हफ्ते बाहर.।
27,October,2018
◆जब बिग बॉस सीजन 12 में इस बार का वीकेंड का वार एक नहीं बल्कि दो-दो एलिमिनेशन लेकर आ रहा है. खबरों की मानें तो इस बार दो कंटेस्टेंट को बिग बॉस के घर से विदा होना पड़ेगा. चार कंटेस्टेंट इसके लिए नॉमिनेट हो भी चुके हैं.।
◆जब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर अनूप जलोटा और सबा खान शो से बाहर हो जाएंगे. अफवाहें हैं कि अनूप जलोटा शो से इसलिए बाहर हो रहे हैं क्योंकि शो से उनका कॉन्ट्रैक्ट 26 अक्टूबर तक का ही था और वो अब खत्म हो चुका है. उन्होंने बिग बॉस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से पहले ही कुछ इंटरनेशनल कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिए थे.।
◆पर अनूप का शो से बाहर होना दर्शकों को आश्चर्यचकित कर सकता है. वे अब तक गेम में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट में शुमार रहे हैं. जसलीन के साथ उनकी जोड़ी ने सभी का ध्यान आकर्षित किया और दोनों ने खूब सुर्खियां बटोरी. ये देखना भी रोचक होगा कि अनूप के जाने के बाद उनका और जसलीन का रिश्ता कैसे करवट लेता है.।
◆और दूसरी तरफ सबा खान के शो से बाहर होने की खबरे हैं. सबा पिछले कुछ समय से गेम में कुछ खास कमाल दिखाने में असफल रही हैं. वे लाइमलाइट से बिल्कुल दूर हैं. खबर है कि इस वीकेंड की वार में बिग बॉस के घर में उनका सफर खत्म हो जाएगा. उनकी बहन सोमी खान शो में बनी हुई हैं.।
◆पर इसके अलावा नॉमिनेट हुए बाकी दो नामों में सृष्टि रोड़े और सुरभि राणा का नाम भी शामिल है. ये देखना रोचक होगा कि कौन वे दो कंटेस्टेंट होंगे जो इस हफ्ते घर से बाहर होंगे. बता दें कि ये भी खबरे हैं कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस 12 में एंट्री लेने जा रही हैं. वे घर में कुछ दिनों के लिए आएंगी और शो में प्रतिभागियों के साथ वक्त बिताएंगी. इस दौरान वे कंटेस्टेंट को गेम के लिए विनिंग टिप्स देंगी.।
【नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कमेंट शेयर करें और फॉलो बटन को क्लिक करें प्लीज.।】
Comments
Post a Comment