प्र●1●फिल्म 'पटाखा' का पहले दिन का कलेक्शन "सुई धागा" की तुलना में काफी कम रहा.।
29,september,2018
◆पर अब राधिका मदान ने सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर स्टारर फिल्म पटाखा की पहले दिन की कमाई कुछ खास नहीं हुई. जानिए उन कारणों के बारे में जिनके चलते फिल्म का बिजनेस मंदा रहा.विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म 'पटाखा' का पहले दिन का कलेक्शन "सुई धागा" की तुलना में काफी कम रहा. जहां वरुण धवन और अनुष्का शर्मा स्टारर फिल्म सुई धागा ने पहले दिन 8 करोड़ 30 लाख रुपये की कमाई की वहीं पटाखा का पहले दिन का बिजनेस महज 90 लाख रुपये रहा. हालांकि दोनों फिल्मों को मिली स्क्रीन्स में भी बहुत फर्क है.।
◆अब वरुण-अनुष्का की फिल्म सुई धागा को जहां 2500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया वहीं पटाखा को सिर्फ 875 स्क्रीन्स ही मिलीं. दोनों फिल्मों के भारतीय कलेक्शन में आया बड़ा फर्क इस कारण के चलते भी है. इसके अलावा फिल्म की रिलीज डेट पर ही भारत और बांग्लादेश का मैच था. इसके चलते भी कम ही लोगों ने सिनेमाघरों का रुख किया.।
◆क्या एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े अपने वैरिफाइड ट्विटर हैंडल पर जारी किए हैं. तरण ने लिखा, "फिल्म ने पहले दिन बहुत ही धीमी शुरुआत की है लेकिन वीकेंड में यह आंकड़ा बढ़ना चाहिए. हालांकि कमाई को कई गुना ज्यादा बढ़ना होगा और ऐसा इसलिए क्योंकि पहले दिन का बिजनेस बहुत ज्यादा कम रहा है.।
◆पर फिल्म की कहानी राजस्थान के एक गांव की है, जहां शशि भूषण (विजय राज) अपनी दो बेटियां बड़की (राधिका मदान) और छुटकी (सान्या मल्होत्रा) के साथ रहता है. दोनों हमेशा आपस में लड़ती रहती हैं. गाली-गलौज के बीच कभी मिट्टी, तो कभी गोबर से युद्ध लड़ती हैं. अक्सर इन दोनों के बीच की लड़ाई का कारण डिप्पर (सुनील ग्रोवर) ही होता है, जो दोनों का एक दूसरे के खिलाफ कान भरता रहता है.।
【नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कमेंट शेयर करें और फॉलो बटन को क्लिक करें प्लीज.।】
Comments
Post a Comment