श्रीसंत के खिलाफ बन रहा बिग बॉस के घर में माहौल.।

प्र●1●श्रीसंत के खिलाफ बन रहा बिग बॉस के घर में माहौल.।

28,september,2018

◆यह है.श्रीसंत के रवैये से नाराज दिखे अनूप जलोटा बिग बाँस में. श्रीसंत के खिलाफ बन रहा बिग बॉस के घर में माहौल.बिग बॉस 12 में श्रीसंत अपने गुस्से और बिगड़ैल रवैये की वजह से सभी की नजरों में खटक रहे हैं. वे टास्क को बिना किए छोड़ देते हैं. हाल ही में अनूप जलोटा को श्रीसंत की बाकी घरवालों से बुराई करते हुए देखा गया.।

◆क्यो अनूप जलोटा ने कहा- ''ये श्रीसंत का घर में आना बेकार नहीं है. उन्होंने एक सीट बर्बाद कर दी है.'' इस पर जसलीन और रोशमी सहमत दिखते हैं. अनूप कहते हैं, ''जैसे कोई आदमी मेडिकल पढ़े और डॉक्टर हो जाए फिर वो एक्टिंग में चले जाए. उनका गुस्सा नाक पर रहता है.'' रोशमी कहती हैं- श्रीसंत बिग बॉस में खेलने नहीं अपनी इमेज को सुधारने आए हैं.।

◆पर बता दें, ग्राउंड पर अपनी गेंद से बैट्समैन को क्लीन बोल्ड करने वाले श्रीसंत बिग बॉस में कमजोर दिख रहे हैं. जैसे जैसे शो आगे बढ़ रहा है, क्रिकेट की दुनिया का ये सितारा फीका पड़ता जा रहा है. घर में उनकी स्पोर्टिंग स्प्रिट गायब दिख रही है. दो हफ्तों में उन्होंने अपनी हरकतों से फैंस को कई बार निराश होने का मौका दिया है. अगर वे गेम में इसी तरह आगे बढ़े तो उनके वोट आउट होने के सबसे ज्यादा चांस हैं.।

◆जब बिग बॉस हाउस का पहला लग्जरी बजट टास्क श्रीसंत की वजह से ही रद्द हुआ था. वे टास्क को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. दूसरे हफ्ते दिए गए समुद्री लुटेरे टास्क में भी वे डरे हुए नजर आए. उन्होंने बेमतलब का एग्रेसन दिखाया. हाल ही में विकास गुप्ता ने भी श्रीसंत से कहा कि ''एक स्पोर्ट्समैन ऐसे हार नहीं मान सकता. आप घर में गेम नहीं खेल रहे हो.।

【नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कमेंट शेयर करें और फॉलो बटन को क्लिक करें प्लीज.।】

Comments