प्र●1● भारद्वाज के साथ काम करने के अपने अनुभव पर सुनील ने बताया.।
27,september,2018
◆भारद्वाज के साथ काम करने के अपने अनुभव पर सुनील ने बताया,पर अब टेलीविजन के लोकप्रिय चेहरे सुनील ग्रोवर का कहना है कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज के साथ 'पटाखा' में काम करने से उन्हें काफी नई चीजें सीखी तो कई चीजें भूलनी भी पड़ी.
◆यह है भारद्वाज के साथ काम करने के अपने अनुभव पर सुनील ने बताया, "एक व्यक्ति होने के नाते किरदार को लेकर मेरा अपना दृष्टिकोण था. इसलिए शुरुआत में मैं वैसा करने की कोशिश कर रहा था लेकिन जब मैंने विशाल सर के साथ चीजों पर चर्चा करनी शुरू की, तो मेरा दृष्टिकोण बदला. विशाल सर व्यापक तरीके से सोचते हैं लेकिन मैं सिर्फ अपने किरदार के बारे में सोच रहा था."
◆पर उन्होंने कहा, "इसलिए सर के साथ करने से मैं भी अलग तरीके से सोचने लगा. मैं सर से नई चीजें सीखने के लिए कई चीजें भूली भी." इस फिल्म में सुनील राजस्थानी किरदार निभा रहे हैं. इस किरदार के लिए सुनील को राजस्थानी लहजा सीखना पड़ा. 'पटाखा' शुक्रवार को रिलीज होगी.
◆जब बता दें फिल्म की कहानी राजस्थान के लेखक चरण सिंह पथिक की लघु कहानी पर आधारित है. फिल्म में सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, राधिका मदान और विजय राज मुख्य भूमिकाओं में हैं. सान्या मल्होत्रा ने आमिर खान की फिल्म दंगल में उल्लेखनीय भूमिका निभाई थी.
【नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक कमेंट शेयर करें और फॉलो बटन को क्लिक करें प्लीज.।】
Comments
Post a Comment