प्र●1●हम आज आपको कपिल शर्मा कॉमेडी किंग फिर टीवी पर वापसी हो रही है।
30,August,2018
◆हम आज आपको कपिल शर्मा कॉमेडी किंग फिर टीवी पर वापसी हो रही है ,और कपिल शर्मा एक बार फिर द कपिल शर्मा सौ के धमाके दार ब्रैंड के न्यू सीजन के साथ लौट रहे हैं.।
◆और कपिल की तबीयत में पहले से सुधार है और उन्होंने टीवी पर जल्द लौटने की बात कही है. कपिल ने Peeping Moon नाम की वेबसाइट से बातचीत में कहा है, ''मैं अपने फैन्स को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं जल्द ही कपिल शर्मा शो के एक और सीजन के साथ वापस आऊंगा. ये शो फैन्स पर फिर से वही छाप छोड़ेगा और उनका प्यार ही इसे आगे बढ़ाएगा और हालांकि, अभी शो शुरुआती चरण में है.'' उम्मीद जताई जा रही है कि कपिल का शो दिवाली तक ऑन एयर हो जाएगा.।
◆तभी,कपिल ने शो के अलावा अपनी सेहत के बारे में भी बात की. कपिल ने कहा, ''कई वजहों से मेरा स्वास्थ्य सही नहीं था. लेकिन अब मैंने अपनी हेल्थ पर काफी ध्यान दिया है और इसमें तेजी से सुधर हो रहा है.'।
◆जब,कपिल ने इस बातचीत में ये भी कहा कि वह इंडस्ट्री से ब्रेक के दौरान अपने परिवार संग एक शॉर्ट फैमिली वैकेशन पर थे. इस फैमिली ब्रेक के दौरान कपिल ने क्वालिटी टाइम बिताने की बात कही. कपिल ने ये भी कहा कि परिवार के साथ की वजह से ही उनकी तबीयत में जल्द सुधार होने में मदद मिली है.।
◆वह अपनी टीवी शो की तैयारी के अलावा कपिल शर्मा अपने बैनर तले पंजाबी फिल्म Son of Manjeet भी बना रहे हैं. कपिल ने इस फिल्म के बारे में कहा कि उन्हें उम्मीद है दर्शकों को ये फिल्म पसंद आएगी. ये फिल्म 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होने जा रही है.।
【 नमस्कार दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें और जानकारी के लिए फॉलो बटन को क्लिक करें प्लिस】!!
Comments
Post a Comment